बालमनी अम्मा के बारे में जानकारी – Balamani Amma Information In Hindi – Balamani Amma Information In Hindi

बालमनी अम्मा के बारे में जानकारी – Balamani Amma Information In Hindi

दोस्तो आज गुगल अपने डुडल के जरीये बालमनी अम्मा का 113 वा जनमदिन मना रहा है जिन्हे मल्यालम साहित्य के दादी के नाम से हम सब जानते है

Balamani Amma Information In Hindi
तो चलिए जानते है की यह बालमनी अम्मा कौन है इन्हे मल्यालम साहित्य की दादी के नाम से क्यो जाना जाता है और गुगल इनका जनमदिन अपने डुडल के जरीये क्यो मना रहा है

बालमनी अम्मा कौन थी?Who Is Balamani Amma In Hindi

बालमनी अम्मा का पुरा नाम नालापत बालमनी अम्मा था यह मल्यालम भाषा मे साहित्य लेखन करने वाली एक मशहुर भारतीय कवयित्री थी

बालमनी अम्मा को सब मातृत्व की कवयित्री इस नाम से जाना जाता है

बालमनी अम्मा का जन्म कब और कहा हुआ था?

बालमनी अम्मा का जनम मद्रास के पुन्नयुरकुलम मालाबार जि मद्रास मे 19 जूलै 1909 मे हुआ था

बालमनी अम्मा की प्रसिदध रचनाए कौन कौनसी थी?

बालमनी अम्मा की प्रसिदध रचनाओ का नाम मजुविते कथा और मुथस्सी यह था

इसके अलावा बालमनी अम्मा ने अनेक काव्य संग्रह और कथाओ को अनुवादीत भी किया है

जब बालमनी अम्मा बहुत छोटी थी तभी से उन्हे कविता करने का शौक चढ गया था उनकी प्रथम कविता कुप्पुकाई 1930 के दौरान प्रकाशित की गई थी

बालमनी अम्मा के कुछ मशहुर काव्य के नाम –

See also  इंग्रजीतील गोंधळात टाकणारे 85 शब्द अणि त्यांचे मराठीतील अर्थ- 85 Confusing Homophones English Words With Marathi Meaning

● कालिकोटा

● कुटुंबनी

● प्रभंकुरम

● प्रणामम

● स्त्री हदयम

● उंजनीमेल

● निवेद्यम

बालमनी अम्मा को किन पुरस्कारो से सम्मानित किया गया है?

बालमनी अम्मा को एजुथाचन पुरस्कार,पदमभुषण तथा सरस्वती सम्मान साहित्य अकादमी पुरस्कार,वैलतोल पुरस्कार,आदी पुरस्कारो से सम्मानित किया गया है

बालमनी अम्मा की माँ का नाम क्या था?

बालमनी अम्मा की माँ का नाम कमला दास था और वह एक मशहुर लेखिका थी

बालमनी अम्मा की मौत कब हुई थी?

बालमनी अम्मा की मौत 29 सितंबर 2004 को हुई थी तब उनकी उमर लगभग नब्बे साल थी

बालमनी अम्मा की मौत का कारण क्या था?

बालमनी अम्मा की मौत का कारण उन्हे हुई अल्झाईमर की बीमारी यह था

बालमनी अम्मा का धरम कौन सा है?

बालमनी अम्मा हिंदु धरम की थी

बालमनी अम्मा का शादी कब और किसके साथ हुई थी?

बालमनी अम्मा की शादी 1928 को हुई थी उनके पती का नाम व्ही एम नायर ऐसा था जब उनकी शादी हुई तब वे सिर्फ उन्नीस साल की थी

बालमनी अम्मा का परिवार –

बालमनी अम्मा के पिता का नाम चितंजर कुन्हन्नी राजा ऐसा था और उनकी माता का नाम नालपत कोचुकुटटी अम्मा ऐसा था

बालमनी अम्मा को तीन बेटिया थी और एक बेटा भी था उनके बेटियो के नाम कमला,सुलोचना और शाम सुंदरी ऐसा था और उनके बेटे का नाम मोहन था